दीपावली पर्व पर बाजारों में बढने लगी भीडभाड

0

-संचार कम्पनी कर्मियों द्वारा गड्ढे खुदाई करने से बन रही हादसों की संभावना
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | दीपावली पर्व पर एक ओर जहां बाजार में भीडभाड बढ रही है वहीं संचार निगम की ओर से केबल ठीक करने के नाम पर सडक किनारे गड्ढे खोद दिए हैं जो सडक हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। कनीना में एसडीएम कार्यालय गेट के सामने खुदाई किया गया गड्ढा वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। मशीन से कार्य करते समय संचार कम्पनी के कर्मचारियों ने गड्ढा खुदाई कर तत्परता से केबल ठीक न कर उसे यूं ही छोड दिया। जिससे त्योंहार पर परेशानी बढ़ गई है। दूसरी ओर दीपावली का त्यौहार ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है त्यों-त्यों बाजार गुलजार होने लगे हैं। आमजन को आटो मोबाईल, मोबाईल फोन, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा डायरी कैलेंडर अपनी ओर आकर्षित करने लगे हैं। बाजार में नए-नए मॉडल के मोबाइल फोन व इलेक्ट्रिक स्कूटी की बहार आई हुई है। जिनकी स्टाल सजने लगी हैं। बाजारों में दीपावली की रौनक बढती जा रही है। प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। एनसीआर में ग्रीन पटाखे छोडने की अनुमति रहेगी। फिर भी आतिषबाजी के  सामान  पर नजर रखी जा रही है।  
कनीना-एसडीएम कार्यालय के सामने बीएसएनएल की ओर खुदाई किया गया गड्ढा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *