जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों रुपए का घोटाला

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | शहर में पानी निकासी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4.50 करोड़ की लागत से बनाया गया नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया महज एक साल से पहले ही नाले की दीवार टूट गई और जगह -जगह दीवार में दरारें पड़ी हैं मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मनोहर लाल के बाद अब नायब सैनी सरकार भी हरियाणा में भ्रष्टाचार को रोक नहीं पा रही है अधिकारी और ठेकेदार भ्रष्टाचार के खेल में इतने माहिर हैं की किसी भी शिकायत की कोई परवाह नहीं करते. बात करें पलवल की तो पलवल में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर की पानी निकासी के लिए करीब एक साल पहले जैन्दीपुरा मोहल्ले में भाटिया कॉलोनी से सोहना रोड़ स्थित सैनी धर्मशाला तक 4.50 करोड़ लागत से नाले का निर्माण किया गया लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की वजह से नाला एक साल से पहले ही टूटकर गिर गया , 

आरोप है की निर्माण कार्य में 50 प्रतिशत कम सरिया लगा है साथ ही ड्राइंग के अनुरूप नाले का कार्य नहीं किया गया उसी समय भ्रष्टाचार की शिकायत उच्च अधिकारियों से कॉलोनी वासी बलराम सैनी ने की लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की और नाले का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया साथ ही शिकायत को दरकिनार कर ठेकेदार की पेमेंट भी कर दी गई.

 निर्माण कार्य के महज 9 महीने बाद ही नाले की दीवार टूटकर गिर गई है घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल साफ-साफ देखा जा रहा है बारिश के पानी से दीवार कट रही है और कंक्रीट उखड़ती हुई दिख रही हैं नाले की दीवारों पर दरार होने के बाद पेच वर्क भी साफ साफ दिखाई दे रहा है आरोप है की इस घोटाले में ठेकेदार और जल स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की मलाई खाई है और जांच के घेरे में विभाग के जेई जोगिंदर, एसडीओ त्रिलोक चंद्र मंगला व कार्यकारी अभियंता अमित कुमार आ रहे हैं शिकायतकर्ता बलराम शैली ने बताया कि समय रहते अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई होती तो आज यह नौबत नहीं आती और सरकार का पैसा भी खराब नहीं होता उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और मामले में संलिप्त अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई हो

वही जब इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग के एससी. एस के दहिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है अभी पता चला है कि नाले की दीवार टूट गई है इस मामले में जो भी लोग संलित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

फोटो परिचय :-एस.सी, एस.के.दहिया, जन स्वास्थ्य विभाग,पलवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *