शनिवार को हुई हल्की बारिश से फसलों को हुआ फायदा
किसानों को रबि फसल सिंचाई से मिला छुटकारा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना क्षेत्र में शनिवार को हुई हल्की बारिश से फसलों को फायदा हुआ है वही तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई गुल हो गई | दूसरी और बारिश के चलते किसानों को रबि फसल में सिंचाई से छुटकारा मिल गया है | सडक़ मार्गों तथा रास्तों मे पानी जमा होने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खेतो में खडी सरसों,गेहूं,जौ-चना के अलावा सब्जी वाली फैसल मटर, गोबी, गाजर आदि में बारिश का पानी लगने से उसमें रौनक छा गई है। अच्छी बारिश के बाद किसानों को फसल में सिंचाई करने से छुटकारा मिल गया है। कृषि विभाग के एसडीओ डॉ अजय कुमार यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में 19500 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों , 9500 हजार हैक्टेयर में गेहूं के अलावा 5 हजार हैक्टेर भूमि में जौ,चना, मटर,गाजर, गोबी मूली आदि की फसल उगाई गई है। बारिश होने के बाद फसल में फायदा हुआ है। सरसों व गेहूं सहित सभी फसलों की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने कहा कि किसान फसल सिंचाई न करे।