नूंह में ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान: विधायक आफताब ने गांवों का दौरा किया

0

जल्द गिरदावरी करवा, मुआवजा दे सरकार: आफताब अहमद 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह के कई गांवों में शुक्रवार देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शनिवार सुबह स्थानीय विधायक चौधरी आफताब अहमद किसानों संग खेतों के निरिक्षण पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। किसानों ने विधायक से स्पेशल गिरदावरी कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। विधायक आफताब अहमद ने भी सरकार से जल्द मुआवजा दिलाने की बात किसानों से कही है।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि कल शाम दुर्भाग्यपूर्ण ओलावृष्टि, असमय बारिश और तेज हवाओं के कारण नूंह सहित अन्य 10 जिलों में

दर्जनों गांव में गेहूं व सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। विधायक ने भाजपा सरकार से 

 मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सहित पूरे जिले की विशेष गिरदावरी कराकर सरकार 50000/- रु प्रति एकड़ मुआवजा राशि मदद स्वरुप दे।

इस दौरान विधायक आफ़ताब ने फसलों का अवलोकन करते हुए किसानों को भरोसा दिलाया कि इस विपदा के समय वो हमेशा अपने अन्नदाता किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रकृति का प्रकोप हमारे किसानों पर आया है, इससे सभी दुखी हैं। कांग्रेस पार्टी इस समय किसानों संग खडी है।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने बताया कि जिले में नुकसान हुआ है और नूंह इलाके में मुख्य रुप से नूंह, पल्ला, सोंख, पलड़ी, नलहड़, सालाहेड़ी, अड़बर, टांई, फिरोजपुर नमक, धांधूका, मन्नाकि, सतपुतियाका, हुसैनपुर, बाबूपुर, टेडकपुर, सलम्बा, राईपुरी, बेंसी, सुडाका, आंधाका, गोलपुरी, केराका, भड़ंगाका, खेड़ा, जोगीपुर, मरोड़ा, शाहपुर नंगली, नौशेरा, गुंडबास इत्यादि गावों में अधिक नुकसान है।

विधायक आफताब अहमद ने किसानों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत करके विशेष गिरदावरी कराने और मुआवज़ा दिलाने का काम किया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस जिला संयोजक महताब अहमद सहित दर्जनों गांवों के किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *