अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या होडल छोड़ दें

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | होडल थाना प्रभारी मोहमद इलियास ने होडल थाने का कार्यभार संभालते ही कहा की जो क्षेत्र में अपराधी किस्म के लोग हैं वह या तो अपराध करना छोड़ दें या होडल छोड़कर चले जाएं। इलियास ने कहा की क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाया जाएगा और अपराधी को बक्शा नही जाएगा।  जिले में पुलिस विभाग द्वारा थाना प्रभारियों के तबादले किए गए जिसमे होडल थाने का कार्यभार मोहमद इलियास ने संभाल लिया है। मोहमद इलियास ने थाने का चार्ज संभालते ही कहा की उनके थाना क्षेत्र के लोगों को पूरी तरह से नयाय दिया जाएगा और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा और अपराधी को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला द्वारा जिले में थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं और होडल  थाना प्रभारी रहे उमर मोहमद  का तबादला पलवल की नंबर वन सी आई ए का इंचार्ज लगाया गया है और इनके बाद अब होडल  थाने में पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहमद इलियास को इंचार्ज लगाया गया है। मोहमद इलियास ने होडल  थाने का चार्ज संभालते ही कहा की जो जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और उनको जो होडल  थाने का कार्यभार सौंपा है वह उनके भरोसे पर खरा उतरेगें और उनके थाना क्षेत्र में लोगों को पूरी तरह से न्याय दिया जाएगा और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जाएगा । उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में अपराध करने वाले आरोपी को बक्शा नही जाएगा और उनके थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे । अगर किसी ने उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूली से आने  जाने वाली बच्चियों के साथ कोई किसी भी तरह के शब्दों का प्रयोग किया या उनके साथ कोई दुर्व्यहार किया तो उस अपराधी को बक्शा नही जाएगा क्यों की बहन बेटियों की सुरक्षा करना और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना उनका पहला कर्तव्य होगा । इलियास ने कहा की जो उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधी किस्म के लोग हैं वह या तो अपराध करना छोड़ दें या होडल छोड़कर चले जाएं क्यों की किसी भी सूरत में अपराधी को बक्शा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *