भाजपा राज में हरियाणा में अपराध का बोलबाला: रवि शर्मा
-मुख्यमंत्री और डीजीपी सिर्फ कोरे बयान देते है जबकि हकीकत कुछ और है: रवि शर्मा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम है और कोई ऐसा दिन नही जा रहा जब कोई बडा़ अपराध ना हो रहा हो। कहीं यूनिवर्सिटी में घुसकर हथौडे डड़ो से छात्रो को पीटा जा रहा है तो कहीं स्कारपियो से छात्रों को टक्कर मारकर घायल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और डीजीपी ओपी सिंह सिर्फ कोरे बयान देते है जबकि हकीकत कुछ और है। रवि शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झूठ बोलने में नॉन स्टॉप है और वह झूठे वायदे करके हरियाणा की जनता को गुमराह करने में लगे हुए है,मुख्यमंत्री शर्म करो। उन्होनें बताया कि शिक्षित युवा आज बेरोगार घूम रहा है सरकारी कर्मचारी पक्का करने को लेकर कई दिनों से प्रर्दशन कर रहे है। रवि शर्मा ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। उन्होनें कहा कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला,अजय चौटाला और दिगविजय चौटाला ने कभी हालातों से समझौता नहीं किया और हमेशा हरियाणा की जनता के हित को देखते हुए फैसले लिए है। वायदों के वह खरे है और उनकी कथनी और करनी मेें कोई अंतर नहीं है।
