हत्या के प्रयास के मामले में गांव के सरपंच को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | नेशनल हाईवे पर स्थित क्राइम ब्रांच टीम ने वर्ष 2022 में चांदहट थाना अंतर्गत गांव के खेतों के रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के झगड़े में गोली मारकर घायल कर करने व हत्या के प्रयास में गांव गुरवाड़ी के सरपंच को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है । क्राइम ब्रांच टीम के अनुसार इस केस में अभी अन्य आरोपी फरार बताए है। होडल क्राइम ब्रांच प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार,25 फरवरी 2022 को गांव चांदहट निवासी कमलजीत ने थाना पुलिस चांदहट को दी शिकायत में बताया कि उसके मौसी के लड़के प्रमोद निवासी इस्लामाबाद का गांव गुरवाड़ी के सरपंच हरेंद्र उर्फ बंटी और उसके दो साथियों के साथ गांव घोड़ी चांट के खेतों के रास्ते मे ट्रैक्टर निकालने के मामले में कहासुनी हो गई और झगड़ा हो गया। इस दौरान हरेंद्र उर्फ बंटी ने जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दी और गोली प्रमोद के पेट में जा लगी,गोली लगने से प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित जब उसे बचाने लगे तो आरोपियों ने बुलेट बाइक में टक्कर मार दी और गोली चलाकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच होडल को सौंप दी। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि टीम ने गांव गोरवाडी के सरपंच हरेंद्र बंटी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया।