दिल्ली से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी पर क्राइम ब्रांच हथीन ने कसा शिकंजा
City24news/हरिओम भारद्वाज
हथीन | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं* निर्देशों की पालना के तहत क्राइम ब्रांच हथीन ने दिल्ली से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया ने बताया कि गत दिनांक 29 मई 2024 को मुख्य सिपाही कर्मवीर अपनी टीम के साथ वराये गस्त पड़ताल क्राइम कोट मीठाका रोड पर मौजुद था कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की अनीश निवासी रनियाला खुर्द झांडा थाना उटावड जिला पलवल के पास चोरी शुदा यामाहा वा रंग सलेटी है जो चोरी शुदा मोटर साईकल को बेचने के लिये कही जाने लग रहा है तथा मोटर साईकिल लेकर मस्जिद कोट बस अड्डा पर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर दबिश देकर युवक उक्त को मोटरसाइकिल यामाहा सहित काबू किया। बाईक के इंजन एवं चैचिस न0 के आधार पर जांच पड़ताल में उक्त मोटरसाइकिल मुताबिक मुकदमा नंबर मुकदमा न0 0330653 दिनांक 29/10/23 धारा 379 आईपीसी थाना जामिया नगर दिल्ली क्षेत्र से चोरी होनी पाई गयी। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में धारा 411 आईपीसी के तहत थाना बहीन मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित दिल्ली पुलिस को भी दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।