क्राइम ब्रांच ने एक युवक को देशी कट्टा सहित किया अरेस्ट

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन | क्राइम ब्रांच (एवीटी) हथीन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोहपुर गांव से एक युवक को देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच हथीन के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल यशवीर टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल उटावड – हथीन रोड पर मोजूद था कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि आसिफ खान उर्फ़ भिच्चू  निवासी पाटा जिला अलवर राजस्थान जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है तथा अपने पास अवैध हथियार रखता है। जोकि इस समय गांव गोहपुर में गुराकसर रोड मोड़ पर कहीं जाने के लिए सवारी के इंतजार में खडा हुआ है। जिसने नीले रंग की गर्म जैकेट तथा नीले रंग की जींस पेंट पहन रखी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल यशवीर ने स्टाफ की टीम के साथ बताए गए स्थान पर रैड की तो उक्त युवक पुलिस टीम को आता देख भागने लगा । जिसे स्टाफ के जवानों ने दौड़कर काबू किया।

 नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आसिफ उर्फ़ भिच्चू निवासी पाटा थाना नौगांव जिला अलवर राजस्थान बतलाया‌। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पैंट से एक  देशी कट्टा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर हथीन थाना में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अशोक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को पूछताछ के उपरांत मेडिकल परीक्षण कराकर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *