अपराध व अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा-डीएसपी
-क्राइम कंट्रोल की बैठक में थाना इंचार्जों व अनुसंधान अधिकारियों को दिए निर्देश
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध व अपराधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थाना व चौकी इंचार्ज अपराधियों व शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ये निर्देश कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने क्राइम कंट्रोल की बैठक में उपस्थित थाना व चौकी इंचार्ज को दिए। कनीना सदर थाने में आयोजित इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा की सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सभी थाना इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाएं। बाहर से आकर क्षेत्र में किराए तथा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नागरिकों की पड़ताल करें। उन्होंने कि पुराने केस में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में डालें। डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देश अनुसार अनुसंधान अधिकारी लंबित मुकदमों के निपटान में तेजी लाएं। कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखें तथा भगौडे व उद्घोषित अपराधियों को शीघ्र ही काबू करें। बैठक में सिटी थाना इंचार्ज संदीप हुड्डा, सदर थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज मदन सिंह सहित अनुसंधान अधिकारी शामिल थे।
कनीना-क्राइम कंटोल की बैठक में थाना इंचार्जों को जरूरी निर्देश देते डीएसपी दिनेश कुमार।
