स्वर्गीय श्री सचिन बाबल की याद में गांव कालोद में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । उपमंडल के गांव कालोद में स्वर्गीय सचिन बाबल की याद में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 8जनवरी से किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में जहां प्रथम विजेता टीम को  31000  इनाम द्वितीय को 21000 एवं तृतीय चौथी स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए ईनाम  स्वरूप दिए जाएंगे ।इस बारे में जानकारी देते हुए खेल कमेटी के सदस्य सुमित कुमार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी रवि पायल शिरकत करें वही समापन के अवसर पर अंकित कालोद युवाओं के बीच रहेंगे इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा और एंट्री फीस 7 जनवरी तक ली जाएगी ओर जो भी टीम इसमें भाग लेना चाहती है वह 7 जनवरी तक अपनी एंट्री फीस जमा करवा सकती है एंट्री फीस 1500 होगी इस मैच में गुड्स की गेंद होगी। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *