सेवा पखवाड़ा में विद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियां जारी : बीईओ

-पिथोरपुरी राजकीय विद्यालय के बच्चों ने किया ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण- सफी मोहम्मद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च विद्यालयों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों की सोच को रचनात्मक, सकारात्मक और जागरूक बनाना है। यह बातें नगीना खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, रंगोली, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला, बाल संसद, प्रभात फेरी, जागरूकता कैंप, पर्यावरण व्याख्यान और नशा मुक्त भारत मिशन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और विद्यालयों को समय-समय पर सचेत भी किया जा रहा है। राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय पिथोरपुरी के मुख्याध्यापक ने बताया कि रविवार को राजकीय विद्यालय पिथोरपुरी के बच्चों ने ऐतिहासिक स्थल भ्रमण के अंतर्गत जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा का दौरा किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को भ्रमण संबंधी विशेष दिशा-निर्देश दिए और बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। मौके पर स्कूल स्टाफ में शिक्षिका रितु, शिक्षक प्रियंका, शिक्षक प्रदीप, शिक्षक रिहान और शिक्षक अब्दुल करीम मौजूद रहे।