नीलगाय का वध वारदात में शामिल एक आरोपी पर कसा शिकंजा
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में थाना बहीन पुलिस ने नीलगाय (रोज) का वध वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बहीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेनू शेखावत के अनुसार दिनांक 20 मार्च 2024 को थाना में तैनात उप निरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में जांच इकाई ने नीलगाय (रोज) का वध वारदात में शामिल आलीमेंव निवासी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को अपने ¾ साथियों के साथ मिल कर आलीमेंव के जंगल में से एक रोज का शिकार करके मांस को गिरफ्तार सुदा उपरोक्त आरोपी अपने घर में ले गया। पुलिस पार्टी ने जब उसके घर पर रेड की तो उक्त आरोपी बैग / कट्टा सफेद भऱा हुआ को सीढी पर से उपर छत पर चढ कर मकान के पिछे कुद गया और बैग / कट्टा सफेद वजनदार को छोड कर अंधेरे का फायदा उठाकर मोका से भाग गया था। जो कट्टा /बैग को चैक किया तो उसमें जानवर का मांस मिला जिसको कब्जा में पुलिस में लिया गया । इस संबंध में सूचना पर श्री जयदेव वन्य जीव निरीक्षक फरीदाबाद /पलवल ने इसे चैक किया तो इसमें जानवर का मांस मिला है जिसका वजन करने पर 40 किलो 500 ग्राम मिला था। इस बारे श्री जयदेव वन्य जीव निरीक्षक फरीदाबाद /पलवल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करें जांच शुरू की गई थी।
प्रभारी थाना ने आगे बताया की आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसे आज रिमांड अवधि उपरांत पेश अदालत कर बंद कारागार कराया गया है। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।