दो माह के बच्चे की मौत मामले में एक आरोपी पर कसा शिकंजा

0

City24news/हरिओम भारद्वाज

 होडल| प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में बहीन थाना पुलिस ने विवाद में दो माह के बच्चे की मौत मामले में एक आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। बहीन थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कोट में सौतेले मां बेटों में हुए विवाद में दो माह का बच्चा घायल हो गया, घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। दिनांक 28 मार्च 2024 को बच्चे की मां की शिकायत पर बहीन पुलिस ने इस मामले में पहले मारपीट का केस दर्ज किया था। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की हत्या चोट लगने से पाई गई थी, इसलिए इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई । 

 प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि मामले में उप निरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई  ने वारदात में शामिल एक मुख्य आरोपी को गत दिनांक 15 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल  की। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त प्लास्टिक पाइप भी जांच इकाई ने बरामद किया। आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत, नीमका जेल बंद कराया गया है मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *