गाय ने दो सिर चार आंख वाले अद्भुत बच्चे को दिया जन्म  

0

oppo_2

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी मिल्क प्लांट रोड के पास एक गाय ने कल शाम अद्भुत बच्चे को जन्म दिया जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं गोवंश में जन्मे बच्चे के दो मुंह चार आंख वाली अद्भुत बछिया ने जन्म लिया है  इस बछिया का जन्म बल्लभगढ़ के अहीर वाडे में रहने वाले दिनेश यादव के यहां पर हुआ है उन्होंने बताया कि उनकी गाय का नाम लच्छौ है उन्होंने बताया गौ माता 2 दिन से परेशान थी। उसके बाद शाम को गौ माता ने दो मुंह वाली अद्भुत बछिया को जन्म दिया दो सर होने के कारण गाय का बच्चा अभी खड़ा नहीं हो पा रहा है लेकिन वह स्वस्थ है जिसे  सभी लोग ऊपर वाले का चमत्कार मान रहे हैं गाय के बच्चे को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड लगी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *