स्कूल बस हादसें में संलिप्त व्यक्तियों को कोर्ट ने 10 मई तक भेजा न्यायिक हिरासत में
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| 11 अ्रपैल को उन्हाणी के समीप हुए सडक हादसे में मारे गए 6 मासूम विद्यार्थियों की घटना के बाद पुलिस की ओर से जेल भेजे जा चुके व्यक्तियों की शुक्रवार को वीसी के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान कोर्ट ने उनकी दलीलें सुनकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी आगामी पेशी 10 मई को होगी। पुलिस के अनुसंधान अधिकारी अमरदीप ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से जुडे चेयरमैन राजेंद्र सिंह,प्राचार्य दीप्ति राव, शिक्षा समिति के चेयरमैन होशियार सिंह, के अलावा बस चालक धमेंद्र वासी सेहलंग उसके साथ बस में शराब पीने वाले हरीश, भूदेव,संदीप व नरेश कुमार सहित 8 व्यक्ति काबू किए जा चुके हैं। विद्यालय के एमडी सुभाष लोढा पुलिस पकड से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।