बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत दीपालय स्कूल में काउंसलिंग सत्र आयोजित।

0

City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ – बेटियों को कौशल सिखाओ अभियान के अंतर्गत दीपालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तावडू में एक विशेष करियर काउंसलिंग एवं जेंडर सेंसिटाइजेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में आत्मविश्वास, जागरूकता और भविष्य निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा का विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। विभाग की ओर से मिशन शक्ति की जिला संयोजक विकल ने छात्र-छात्राओं को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ महावारी स्वच्छता, संतुलित आहार, जीवन में अनुशासन, और सकारात्मक आदतों से संबंधित जानकारी दी।           

  सत्र के दौरान विकल ने पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा, माता-पिता की भूमिका, तथा परिवार में खुले संवाद के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अभिभावकों को बताया गया कि संवाद के माध्यम से बच्चों में किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रभावों की समय रहते पहचान की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं तथा मेवात डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था के सीईओ जॉर्ज और समस्त अध्यापकगणों ने कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रकार के संवादात्मक सत्रों की निरंतरता की अपेक्षा जताई। दीपालय संस्था ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है। यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। फोटो सहित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed