पार्षद पवन यादव ने जारी किया वार्ड 40 के लिए हेल्पलाइन नंबर

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। आपकी समस्या का समाधान, बस एक कॉल की दूरी पर यह कहना है वार्ड 40 के पार्षद पवन यादव का, उन्होंने बताया कि वार्ड 40 की जनता की सुविधा हेतु एक विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अब आपकी समस्याओं के समाधान को और भी तेज़ और प्रभावी बना रहे हैं। पार्षद पवन यादव ने बताया कि जिस किसी को भी वार्ड 40 में किसी भी प्रकार की समस्या है वह हेल्पलाइन नंबर: 8586094040 पर सुबह से शाम तक पर किसी समय काॅल कर सकते हैं। अब तक इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए स्ट्रीट लाइट, सीवर, सफाई जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान एंव कॉल के माध्यम से तत्काल सहायता दी जा रही है और यह वार्ड 40 के सभी निवासियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क है। पार्षद पवन यादव ने बताया कि यदि समस्या फोन पर हल न हो, तो कार्यालय से समाधान सुनिश्चित होगा। स्वच्छता के लिए “स्वच्छता अभियान, एक सेल्फी, तुरंत समाधान” के तहत वार्ड में कहीं भी गंदगी का ढेर दिखाई दे तो सेल्फी व्हाट्सएप भेजें 24 घंटे में समाधान होगा।