होली मिलन कार्यक्रम के जरिये पार्षद पवन भड़ाना ने किया शक्ति प्रदर्शन
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | नगर परिषद में लगातार तीन बार से पार्षद बने युवा नेता पवन भड़ाना ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर शामिल हुए और कार्यक्रम में पहुँचे हजारों लोगों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।इस मौके पर पार्षद पवन भड़ाना का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभी लोगों को चंदन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। हजारों की संख्या में एकजुट हुई भीड़ के माध्यम से युवा नेता पवन भड़ाना ने इशारों ही इशारों में पलवल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश कर दी। इस मौके पर पार्षद भड़ाना ने कहा लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार सभी को प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है इसलिए प्रत्येक जन इस पवित्र त्यौहार को शालीनता और सौहार्दपूर्ण तरिके से मनाये। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जहां पर बुराई पर अच्छाई की जीत हुई और ये त्यौहार सभी को एक दूसरे से जोड़ता है। होली के इस पावन अवसर पर हमें अपनी बुराईयों को मिटाने और एक-दूसरे के साथ प्यार और समरसता के संदेश को बढ़ावा देना चाहिए। जैसे सभी रंग मिलकर एक हो जाते है वैसे ही हम सबको भी मिलकर एक साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा होली का त्यौहार मथुरा वृंदावन और बृज का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की पूरा देश होली के उत्सव मना रहा है हर गली मोहल्ला होली के खुमार में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा जैसे होली का त्यौहार रंगों से भरा हुआ है उसी तरह आप सबका जीवन खुशियों से भरा रहे और भाईचारे के मिलन के लिए जो इतना बड़ा आयोजन होली के मौके पार्षद पवन भड़ाना ने किया है वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं।