कनीना में दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर पार्षदों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के वार्ड 9 में पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षदों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इस बारे में पार्षद नीतेष गुप्ता, राजकुमार यादव, होशियार सिंह, सूबे सिंह ने बताया कि रंगराव कॉलोनी में पिछले समय से पेयजल आपूर्ति में गडबडी हो रही है। जब से रोड बनी है तभी से सीवरेज का गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। जिसकी शिकायत जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।
कनीना-खराब हुई कपास की फसल का दृष्य।