निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

0

शहर की साफ़ सफाई और कूड़ा निस्तारण को प्राथमिकता के साथ कराए पूरा: धीरेन्द्र खड़गटा निगम कमिश्नर 
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद| नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज निगम की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक की ।
निगम कमिश्नर ने बैठक में शहर के सभी नालों की सफाई के साथ साथ सफाई के बाद निकलने वाली सिल्ट का सही स्थान पर निस्तारण के साथ साथ पार्कों के सौंदर्यकरण सड़कों के गड्ढों को भरने जैसे विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य को गति देने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा की घरों से निकलने वाले कचरे को क्लेक्शन प्वाइंट तक पहुँचाने और उसके बाद सेकेंडरी पॉइंट से कूड़ा उठाने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त और सुदृढ़ बनाया जाए।

बैठक में निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जोन में सड़को के गड्डों को भरने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं ।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर द्विजा , मुख्य अभियंता विवेक गिल,एसई ओमबीर सिंह,एक्सईन नितिन कादियान, एक्सईन ओपी कर्दम, एक्सइन पदम भूषण ,एक्सईन ओमदत्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीतीश परवाल, मौजूद रहे । 

बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की शहर में सफाई व्यवस्था और सड़कों को दुरुस्त कराने का कार्य तीव्र गति से शुरू कराया जाए।ताकि शहरवासियों को कोई परेशानी निगम की तरफ़ से ना आए।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *