स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 

0

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में फ़रीदाबाद को टॉप टेन पर लाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
अधिकारी और सफाई विभाग के कर्मचारी अपनी निष्ठा के साथ करें फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य:- ए मोना श्रीनिवास 

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत मापदंडों को पूरा करने पर होने वाले आंकलन से मिलने वाली रैंकिंग के आधार पर प्रतिवर्ष भारत के नगरों और कस्बों को स्वच्छ नगर का सम्मान दिया जाता है, देशभर के करीब 4900 नगरों में यह सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है,उसी को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण फरीदाबाद में भी किया जाएगा

बता दें की अगले महीने स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम फरीदाबाद का दौरा कर सकती है ।

 स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देशों में अधिकारियों को निगम एरिया में बेहतर सफाई करवाने के लिए कहा गया है ।

इस मोके पर पंचकूला से यूएलबी के जॉइंट डायरेक्टर कंवर सिंह भी पहुंचे ।इस बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अलग अलग जोन में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जायँ । इसके अलावा शहर में अलग अलग स्थानों पर बनाये गए पब्लिक टॉयलेट्स की सफ़ाई करवाना भी सुनिश्चित करने के साथ सेसड़क के किनारों पर दिखाई देने वाले सॉलिड वेस्ट को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं । 

बैठक में यह भी आदेश दिए गए की सफ़ाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य भी ध्यान में रखते हुए उनको सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराये जायें ।

इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था और शहर में जहाँ भी सैकेंडरी वेस्ट पॉइंट बने हुए हैं उनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा की सभी जोन के जॉइंट कमिश्नर अपने अपने एरिया में मॉनिटरिंग करें ताकि सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग फ़रीदाबाद को मिल सके और हरियाणा का नाम स्वच्छ प्रदेशों की लिस्ट में टॉप पर सके ।

यूएलबी के जॉइंट डायरेक्टर कंवर सिंह के साथ आई टीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण में बारीकी से देखे जाने वाले सभी पॉइंट को अधिकारियों से साँझा किया ताकि उनके उपर कार्य किया जा सके और अच्छी रैंकिंग में फरीदाबाद पहुँचे सके ।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर कु o द्विजा ,जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार ,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ,एडवाइजर अनिल मेहता, एसई ओमवीर सिंह, एक्सईएन सुशील ठाकरान,

एक्सईएन ओ पी कर्दम , एक्सईएन नितिन कादियान ,सफ़ाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *