नूंह जिला के खंड पुन्हाना के गांव रहिडा में ग्रामीणों व सरकारी विभागों के अधिकारीयों के मध्य समन्वयक बैठक का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । एस एम सहगल फाउंडेशन ने उत्तम ग्राम पहल परियोजना के तहत नूंह जिले के रहीडा गांव में ग्रामीणों व सरकारी विभागों के मध्य समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों का सरकारी विभागों से तालमेल स्थापित करवाना तथा उनको सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना था ताकि ग्रामीण योजनाओं का सही समय पर लाभ ले सके तथा अपने गांव के विकास में योगदान दे सके ।
इस कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज व खंड संयोजक सन्दीप शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से शुद्ध पेयजल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व साथ ही आम जन का जल संरक्षण में हर नागरिक इस मुहिम में अपनी अहम भूमिका अदा करें ! साथ ही पानी की गुणवत्ता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा समय-समय पर पानी की जांच कराते रहने के लिए कहा । गांव की ग्राम जल एंव सीवरेज समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी। ( CRID ) विभाग की तरफ से
सिटीजन रिसर्च इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट से श्री कादिर ने परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि हरियाणा में सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के अनुसार ही मिलेगा इसलिए जिनके परिवार पहचान पत्र ( PPP ) में त्रुटि है उनको समय पर सही करा लें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।कृषि विभाग से सलीम ने फसल बीमा योजना और मेरी फसल मेरा ब्योरा योजनाओं की जानकारी दी ।शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्दर कुमार व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रिन्सिपल जीवन लाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चो को शिक्षा के लिए माहौल बनाना चाहिए ताकि उच्च शिक्षा के लिए लडकीयो को किसी तरह की परेशानी न हो सके । स्वास्थ्य विभाग
से नीतू रानी ने टीकाकरण व एनीमिया के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। फ़ूड & सप्लाई खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से निकेश कुमार ने राशन वितरण एवं निगरानी के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया । सहगल फाउंडेशन से शाहीना ख़ातून व नासिर हुसैन ने सभी विभागों से आए अधिकारियों का धन्यवाद किया ।
इस प्रोग्राम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुखसार मुख्य अध्यापक अमानत जहान तथा आशा वर्कर व SHG महिलाएं सहित सहगल फाउंडेशन से सोनम जूनवाल,निजाम खान व BDC के सदस्य रिहाना, अता मोहम्मद, जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन ( *WSSO* ) की तरफ से खंड समन्वयक मोहम्मद जैकम खंड समन्वयक हरिओम इरफान खान, फकरुद्दीन, असगर सहित गांव रहीडा की सैकड़ों महिला पुरुषो ने आज के इस कार्यक्रम में भाग लिया ।