हमारी रसोई-हमारी ज़िम्मेदारी” के तहत कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | तेल विपणन कंपनियों द्वारा इस वर्ष 5 मार्च को “बेसिक सेफ्टी चेक अभियान” शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षित मैकेनिक द्वारा 12 करोड़ से अधिक घरों पर जाकर रसोई गैस कनेक्शन की सुरक्षा संबंधी निरीक्षण करना है। इन निरीक्षणों के दौरान ग्राहक के एलपीजी इंस्टॉलेशन में किसी भी प्रकार की सुरक्षा खामी का मुफ्त में निरीक्षण किया जा रहा है और पुरानी या गैर-मानक पाइप को रियायती कीमत पर बदला जा रहा है। अब तक 8 करोड़ से अधिक घरों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिसमें लगभग 3.5 करोड़ पाइप बदले गए हैं।

इस अभियान के अंतर्गत आज़ रविवार को “हमारी रसोई हमारी ज़िम्मेदारी” थीम पर कुकिंग प्रतियोगिता सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, नूंह में तेल विपणन कंपनियों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खाना पकाने में एलपीजी के सुरक्षित उपयोग और रसोई सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के साथ-साथ पाक कला को उत्सव के रूप में मनाना था।

इस प्रतियोगिता में उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली, जिसमें 17 प्रतिभागियों ने एलपीजी के सुरक्षित उपयोग का पालन करते हुए अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक पैनल में कुसुम मलिक-जिला एफएलएन संयोजिका, मीना ठाकुर-समाज सेविका एवं जीएस मलिक, चेयरमैन- एसजीएस मेमोरियल स्कूल शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को एलपीजी सुरक्षा, पकवान की गुणवत्ता, प्रस्तुति और स्वच्छता जैसे मानदंडों के आधार पर मूल्यांकित किया।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

• पहला स्थान: अंजना अग्रवाल, नूंह 

• दूसरा स्थान: बाला देवी, नूंह 

• तीसरा स्थान: कृष्णा, नूंह 

यह कार्यक्रम 3 बजे संपन्न हुआ, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों पर रोजमर्रा की जिंदगी में जिम्मेदार एलपीजी उपयोग के महत्व का गहरा प्रभाव छोड़ा। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अभियान के सुरक्षा व जागरूकता मिशन में योगदान देने के लिए सभी प्रतिभागियों, जजों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।जिन डिलीवरी मैन नें घरों मैं जाकर निरिक्षण कर के अच्छी परफॉरमेंस दी व इस अभियान को सफल करने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें भी सम्मानित किया गया। उपभोक्ताओं को आपातकालीन रिसाव शिकायत नंबर “1906” के बारे में जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *