जीवन मूल्यों के विकास में महत्त्वपूर्ण है एनएसएस का योगदान- प्रो. टंकेश्वर कुमार

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल।‌ हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का बुधवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने सात दिवसीय शिविर को स्वयंसेवको के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से अर्जित ज्ञान का लाभ समाज तक पहुँचेगा। कुलपति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत एनएसस व उसके द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। अवश्य ही इस आयोजन से भी विद्यार्थियों ने बहुत कुछ प्रायोगिक रूप से सीखा होगा। 

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें व्याख्यान सत्रों, जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम, योगा एवं मेडिटेशन व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रमुख रहे। आयोजन में प्रतिभागी स्वयंसेवको को विशेषज्ञों द्वारा शिक्षित, प्रशिक्षित व प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ. नीलम, डॉ. मुकेश उपाध्याय एवं डॉ. युधवीर जैलदार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *