सर्विस रूल लागू करवाने की मांग को लेकर अनुबंधित कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन आज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की ओर आज सोमवार 21 जुलाई को हिसार के विद्युत सदन में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधान खुशीराम ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मागों को लेकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोहनलाल, बलवीर यादव, सरजीत खटाना सहित सभी पदाधिकारी पिछले समय से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 28-29 जून को मोरनी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी जिसमें सर्विस रूल के बारे में जानकारी दी गई थी।