सर्विस रूल लागू करवाने की मांग को लेकर अनुबंधित कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन 21 को

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने बुधवार को बैठक का आयोजन कर मागों पर मंथन किया। एसडीओ कार्यालय कनीना के सामने आयोजित इस बैठक में प्रधान खुशीराम ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं रखी। मोहनलाल, बलवीर यादव, सरजीत खटाना ने आगामी 21 जुलाई को हिसार के विद्युत सदन में होने में होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 28-29 जून को मोरनी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी जिसमें सर्विस रूल के बारे में बताया गया था। विद्युत कर्मचारी संघ के सरजीत खटाना ने विश्वास दिलाया कि सरकार ने सर्विस रूल विधानसभा में पास भी किया है लेकिन कुछ अधिकारी अभी तक एक्ट को लागू नहीं करवा सके हैं। जिसे लेकर 21 जुलाई को नारनौल सर्कल के अनुबंधित कर्मचारी हिसार में होने वाले विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस मौके पर कुलदीप यादव, नंदलाल,सुनील,कैलाश,शिशुपाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *