एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध सतत प्रयास- नशामुक्त होगा हरियाणा मिलकर सारे जोर लगाना

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नून लौटा,बकेट चैलेंज, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम, साइकिल यात्रा एवं अनेक अन्य साधनों से जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया है। हरियाणा के सभी ज़िलों में यह अभियान चल रहा है। दो बार हरियाणा प्रान्त में साईक्लोथॉन यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज फरीदाबाद से बल्लबगढ़ के मार्ग से गोच्छी, सरूरपुर, नगला गुर्जर, पाली, पाखल, धौज, आलमपुर, सिरोही, खोरी, खोरी जमालपुर होते हुए फरीदाबाद वापस पहुंचे और मार्ग में अनेक स्थानों पर रूककर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। अनेक लोगों द्वारा उनसे साइकिल चलाने का कारन पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे अनेक कारण हैं। पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करना और नियमों का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों के पूछने पर बताया कि साइक्लाथोन सम्पूर्ण हुआ है, नशामुक्त अभियान नहीं। साइकिल का पहियाँ अभी चलना आरम्भ हुआ है, यह अंतिम पड़ाव नहीं।