लालगिरी आश्रम पर मंदिर व हाॅल का निर्माण कार्य शुरू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में बाबा लालगिरी आश्रम पर मंदिर निर्माण व हॉल का पुनः जीर्णोद्वार कार्य रविवार भाद्रपद प्रतिपदा तिथि को प्रारंभ किया गया। जिसमें पार्षद नितेश पूजा-अर्चना के बाद मंदिर की नींव रखी। मोहन सिंह ने बताया कि इस कार्य में प्रबुधजनों ने सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर पंहुचे गणमान्यजनों ने नकद राशि प्रदान कर कार्य करने की कही। जगमाल बोहरा ने दो लाख रुपए,बिटु राव ने 100 कट्टे सीमेंट,नितेष गुप्ता ने 31 हजार, महिला सत्संग मंडल ने 21 हजार, मनीष पार्षद ने 5100, संतोष देवी ने 2100, मोहन सिंह ने 2100, रामप्रताप ने 1100 रुपए का सहयोग दिया।