कनीना में अस्थाई बस स्टैंड की निर्माण जल्द होगा पूराःजीएम अनीत यादव
बस स्टैंड क्षेत्र का अवलोकन कर यात्री सुविधा में बढौतरी का दिया आश्वासन
शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की समस्या भी जल्द होगी दूर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना कनीना में 40 वर्ष पूर्व बनाए गए बस स्टैंड भवन को तोडे जाने के बाद अब यात्रियों को जल्द ही अस्थाई बस स्टैंड भवन की सुविधा मिलेगी। राडवेज महाप्रबंधक अनीत यादव ने शुक्रवार को कनीना बस स्टैंड सहित पूरे परिसर का अवलोकन करने के बाद कहा कि टीनशैड का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसके पूरा होने पर यात्रियों को सुविधा होगी। इसे पूर्व बस स्टैंड पर अस्थाई व्यवस्था न होने से यात्रियों को सर्दी,बारिश के मौसम में बुनियादी सुनिधाओं से जूजना पड रहा था। भवन तोडे जाने के बाद सपाट दिखाई देने वाली जमींन पर पिछले दिनो हुई बारिश का पानी जमा है जिसकी निकासी के लिए लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ आलोक कुमार व जेई के साथ मौका देखकर व्यवस्था बनाने को कहा।
यात्रियों को भवन के साथ-साथ बैठने की सीटें,शौचालय एवं पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड रहा था। जीएम रोडवेज ने इन समस्याओं के शीघ्रता से समाधान का आश्वासन दिया है। सुरेश यादव, मोहन सिंह,मा कृष्ण सिंह, एडवोकेट मनोज शर्मा ने कहा कि कनीना बस स्टैंड से कोसली, दादरी, भिवानी, रेवाडी, गुरूग्राम, दिल्ली, अटेली, नारनौल, जयपुर,महेंद्रगढ सहित विभिन्न स्थानों के लिए रोडवेज एव सहकारी समिति की बसों में सैंकडों चक्कर के माध्यम से 3000 से 3500 यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। टीन शैड तैयार होने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
शौचालय एवं पेयजल की समस्या भी होगी दूर
रोडवेज के महापं्रबंधक अनीत यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बतया कि उनकी ओर से नए बस स्टैंड भवन का नक्सा सहित ऐस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। उनका प्रयास है कि शीघ्र ही ये कार्य पूरा कराया जाए। बस स्टैंड का नया भवन बनने तक यहां पर यात्रियों को शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। अनीत यादव ने बताया कि कनीना बस स्टैंड भवन तोडे जाने के बाद चीफ आर्किटेक्ट की ओर से नक्से के अंतिम रूप दिया जा रहा है। बजट के लिए भी पत्र व्यवहार किया गया है। उसके बाद बजट को मंजूरी मिले के बाद लोकनिर्माण की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताहभर में अस्थाई रूप से टीनशैड की सुविधा मिलने लगेगी। इस मौके पर अड्डा इंचार्ज सुनील कुमार, नाजिर अरविंद यादव, राजेश कुमार, मा सुदेश राता, कुलदीप सरपंच राता, रामबीर अड्डा इचांर्ज महेंद्रगढ, इंद्रसिंह चालक सहित रोडवेज कर्मचारी व यात्री उपस्थित थे।