कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से गुढा लिंक मार्ग बनाने का कार्य शुरू

0

-लोक निर्माण विभाग ने टेंडर छोड़ने के बाद जारी किया वर्क ऑर्डर
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे 24 से ऐतिहासिक गांव गुढा को लिंक करने वाले 18 फीट चौडी सडक मार्ग का निर्माण कार्य अंतत‘ लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इस दिशा में बीते जुलाई-अगस्त माह में बारिश के जलभराव के समय से बनाने के प्रयास किए जा रहे थे। जलभराव से जर्जर हुई इस सड़क में बने गड्ढों से हादसों की संभावना बनी हुई थी। तत्कालीन जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती की ओर से ग्रामीणों को जल्द ही टूटी सड़क से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था। अब लोक निर्माण विभाग की ओर से बजट मंजूर एवं टेंडर अलाट करने के बाद वर्क आर्डर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही इस सड़क मार्ग को तैयार किया जाएगा। बता दें कि कनीना में अटेली सडक मार्ग पर रेवाडी-सादुलपुर रेलवे लाइन पर बनाए जा रहे आरओबी के कारण दर्जनभर गावों के ग्रामीण एवं हलके व भारी वाहन गुढा से गुजर रहे हैं। बढते यातायात दबाव के कारण सडक की हालत बदतर हो चली थी। इसके अलावा कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग एनएच 152 डी से गुजरने वाले वाहन चालक भी यहां से आवागमन करते हैं। रामपुरी रजवाहे उन्हाणी के समीप लीकेज साइफन तो महेंद्रगढ़ सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के समीप डोहान नदी के पानी से सडक खंडित हो चुकी है। इसी प्रकार दोंगडा अहीर से अटेली व महेंद्रगढ़ मार्ग जर्जर हो चुका है। नांगल मोहनपुर के समीप सडक पर गंदा पानी जमा हो रहा है। गहरे गड्ढे बनने से सडक दुर्घटनाओं की संभावना बन रही है। नागंल मोहनपुर के पूर्व सरपंच शेर सिंी ांटला, रोशन लाल, दोंगडा जाट के ग्रामीण मुकेश शर्मा, जोगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह के अलावा वाहन चालक राजीव यादव, सुभाष चंद, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, सुनील कुमार ने टूटे सडक मार्गों का जल्द ही नवीनीकरण करने की मांग की है।
 इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवल कुमार ने बताया कि कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से 18 फीट चैडी गुढा सडक की स्पेशल रिपेयर के टेंडर एवं वर्क आर्डर जारी होने के बाद सडक निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग को सप्ताह भर में कंपलीट कर दिया जाएगा। अन्य सड़क मार्गों को भी जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।
कनीना-कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से गुढा सड़क मार्ग चौड़ीकरण का कार्य करती जेसीबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *