शहीद किरण शेखावत महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में मनाया जाएगा संविधान दिवस समारोह
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर होंगे मुख्य अतिथि
संविधान ने बनाया हमारे देश को स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक : उपायुक्त प्रशांत कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद किरण शेखावत महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर संविधान दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर मुख्य अतिथि होंगे एवं पटौदी से विधायक बिमला चौधरी विशिष्ट अतिथि रहेंगी ।
उपायुक्त प्रशांत पवार ने कहा कि हमारे देश के संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। यह दिन हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि इसने हमारे देश को एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश बनाया।
हमारे संविधान का मसौदा डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किया गया था। उन्हें हमारे संविधान का जनक भी कहा जाता है। हमारे संविधान को तैयार करने में लगभग 3 साल लगे थे।
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में कई महत्वपूर्ण प्रावधान हैं, जैसे कि मौलिक अधिकार, नीति निर्देशक सिद्धांत, और संवैधानिक संशोधन की प्रक्रिया। यह संविधान हमारे देश के नागरिकों को समानता, न्याय, और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है। हमें अपने संविधान के महत्व को समझना चाहिए और इसके प्रावधानों का पालन करना चाहिए। हमें अपने देश के नागरिकों को शिक्षित करना चाहिए और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना चाहिए।