युवाओं को शिक्षा से जोड़ें, अपराधों से बचाएं – उपायुक्त अखिल पिलानी
–फिरोजपुर झिरका में बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने सरपंचों व स्कूल प्रिंसिपल का किया आह्वान
-शिक्षा, विकास व अपराध नियंत्रण में समन्वय पर दिया जोर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिले को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है, लेकिन इस कार्य में जनता का विशेषकर गांव के सरपंचों, स्कूल प्रिंसिपलों और हेडमास्टर्स का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि नूंह के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त करें, योग्य नागरिक बनें और उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें।
उपायुक्त अखिल पिलानी मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय, फिरोजपुर झिरका के सभागार में उपमंडल के गांवों के सरपंचों व स्कूल प्रिंसिपल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
*सरपंचों को विकास व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश*
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि सरपंच की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। गांवों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी ध्यान देना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि सरपंचों को गांव के विकास कार्यों के प्रस्ताव व मांग लेकर बीडीपीओ व एसडीएम के पास जरूर जाना चाहिए। यदि किसी गांव में पानी की निकासी या जलभराव की समस्या है तो उसका स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जितनी तत्परता से सरपंच कार्य करेंगे, उतनी ही तेजी से प्रशासन भी गांवों के विकास कार्य पूरे करवाने में सफल होगा।
*बच्चों के स्कूल ड्रॉपआउट रोकने पर जोर*
उपायुक्त ने सरपंचों से आह्वान किया कि वे अपने गांवों के स्कूलों पर भी ध्यान दें। जो बच्चे अभी शिक्षा से वंचित हैं, उनका स्कूल में दाखिला सुनिश्चित करें और ड्रॉपआउट बच्चों की सूची बनवाकर उन्हें पुनः शिक्षा से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो हर बच्चे को स्कूल ऑनरोल किया जा सकता है।
*युवा पीढ़ी को अपराध से दूर रखना प्राथमिकता- एसपी राजेश कुमार*
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के युवाओं को अपराध विशेषकर साइबर अपराध से दूर रखा जाए।
उन्होंने बताया कि नूंह जिले में 16 से 26 वर्ष आयु वर्ग के युवा तेजी से साइबर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जिन्हें रोकना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें शिक्षा और खेलों से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंढ़ी में कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जहां नीट और आईआईटी-जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। एसपी ने सभी सरपंचों से आग्रह किया कि वे अपने गांव के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का इस कोचिंग सेंटर में पंजीकरण करवाएं ताकि वे उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ सकें।
*साइबर अपराध में 50 प्रतिशत तक कमी – 450 आरोपी गिरफ्तार*
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अब तक जिले में साइबर अपराध के मामलों में लगभग 50 प्रतिशत कमी लाने में सफलता हासिल की है और अब तक 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के कुछ गांव ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां साइबर अपराध अधिक है। अगर ग्रामवासी और सरपंच पुलिस का सहयोग करें तो इन अपराधों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया जा सकता है।
*ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत 10 अपराधी गिरफ्तार*
एसपी ने बताया कि हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन ट्रेक डाउन’ अभियान के तहत फायरिंग और गंभीर अपराधों में शामिल 10 अपराधियों को मात्र चार दिनों में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध की जड़ को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें आमजन का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष मनीष जैन, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, उप शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, बीईओ नगीना गीता आर्य सहित अन्य अधिकारी व सभी गांवों के सरपंच उपस्थित रहे।
