तिगांव क्षेत्र में घर-घर दस्तक देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता : महेश नागर

0

विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ कांग्रेसी नेता ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा में हुए लोकसभा चुनावों में पांच सीटों पर कांग्रेस की हुई अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद है और उन्होंने अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक ललित नागर के अनुज एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश नागर के संयोजन में सेहतपुर स्थित कार्यालय पर तिगांव क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता महेश नागर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और हरियाणा सहित देशभर में अच्छे परिणाम हासिल किए। उन्होंने कहा कि अक्सर कहा जाता था कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा वोट हासिल करती थी, शहरी क्षेत्रों में नहीं, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव ने इस मिथ्या को गलत साबित कर दिया है और इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शहरी क्षेत्रों में भी बेहतर वोट हासिल किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के इस परिणाम के बाद अब हमें विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाना चाहिए क्योंकि इन चुनावों को अब सौ दिन से भी कम का समय शेष बचा है। उन्होंने कहा कि जब 2009 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और ललित नागर तिगांव क्षेत्र से चुनाव हार गए थे, उसके बावजूद उन्होंने पांच सालों तक एक विधायक की तरह इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाएं, लेकिन भाजपा के दस सालों में तिगांव क्षेत्र विकास से कोसों पीछे छूट गया है, यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक अधिकारी उनकी कोई सुनवाई करते है। श्री नागर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र के घर-घर दस्तकर देकर लोगों को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताएं और उन्हें जागरुक करे कि दस सालों में भाजपा सरकार ने केवल और केवल महंगाई और भ्रष्टाचार की सौग़ात दी है। उन्होंने कहा कि अगर हम अभी से मेहनत शुरू करेंगे, तभी हम आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर सकेंगे और ललित नागर को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का संकल्प पूरा कर पाएंगे इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत और निष्ठा से अभी से तैयारियों में जुट जाए ताकि हरियाणा विधानसभा में भाजपा का सूपड़ा साफ होकर फिर से प्रदेश में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का गठन हो सके। इस अवसर पर मामा ऋषिपाल, सैयद रिजवान आजमी, ब्रहम प्रधान, कृष्णपाल, अशोक शर्मा, अशोक रावल, नौशाद भाई, यूनस मसूंरी, आफताब आलम, बाबूलाल रवि, सुंदर नेताजी, मुकेश कुमार, रंजीत भाटी, सुरेश प्रधाान, किरण पाण्डेय, राजेंद्र प्रजापति सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *