कांग्रेस कुछ दिनों में आ जाएगी सड़कों पर कांग्रेस में होगा बड़ा विवाद
इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभयसिंह चौटाला,आरक्षण को दो वर्गों में बांटना कांग्रेस की देंन
हिसाब मांगने की राजनीति पर कहा कि इन दोनों पार्टियों का हिसाब तो मैं करूंगा
City24news/संजय राघव
सोहना | इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस कुछ दिनों में सड़कों पर आ जाएगी कांग्रेस में बहुत बड़ा विवाद होगा एक-एक हल्के से 50-50 लोगों को कैंडिडेट बनाया हुआ है जैसे ही उनकी छटनी होगी । पार्टी में एक साथ भगदड़ मच जाएगी। इंडियन नेशनल पार्टी व बसपा की सरकार हरियाणा में बनेगी। पार्टियो द्वारा एक दूसरे का हिसाब मांगने के सवाल पर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का हिसाब में करूंगा। आरक्षण में दो वर्गों को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की देंन व कहा कि सरकार वर्गों को लडाना चाहती है ।इसकी शुरुआत कांग्रेस के समय में हुई थी ।उसके बाद कोर्ट में चले गए कोर्ट से ऐसा फैसला आ गया कि देश के लोगों में आपस में बटवारा हो गया।यह नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि बसपा का मुकाबला किस पार्टी से होगा इसका फैसला जनता करेगी। बसप्पा के रणधीर बेनीवाल इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला सोहना की अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इनेलो बसपा की सरकार आने पर लोगों को सरकार की तरफ से फ्री में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा मैं जो भी सरकार द्वारा आईडी बनाई गई है उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा घर-घर में बिजली फ्री देने के लिए सोलर लगाए जाएंगे कौशल योजना को पूरी तरह से सरकार आने पर समाप्त कर दिया जाएगा इस मौके पर इनेलो के वरिष्ठ नेता रोहतास खटाना जावेद अहमद बसपा के जिला अध्यक्ष विजय खटाना राकेश चेयरमैन तावड़ू आदि मौजूद थे