लोकसभा चुनाव में उदयभान के बयान का खामियाजा भुगतेगी कांग्रेस पार्टी

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ जाट समाज के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है । समाज के लोगों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ज्ञापन सौंपने के बाद दूसरी बार शहर में दर्जनों स्थानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ माफी मांगने को लेकर पोस्टर चिपकाए गए हैं।वंही जाट समाज के लोगों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के बयान का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।दरसल 25 दिसंबर को जींद में कार्यक्रम के दौरान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर दिए गए बयान झुका हुआ जाट व टूटी खाट किसी काम के नही रहते वाले बयान को लेकर जाट समाज के लोगों ने पोस्टर लगाकर उदयभान से माफी मांगने को कहा था लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने माफी नहीं मांगी तो समाज के लोगों ने 8 फरवरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ सरकार से मांग की थी वंही 11 फरवरी को हुई जन आक्रोश रैली के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के लोगों से माफी नहीं मांगी जिसको लेकर दूसरी बार लोगों शहर के प्रमुख चौराहे व स्थानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ पोस्टर लगाकर माफी मांगने की मांग की है।वंही जाट समाज के जसवंत सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने समाज से माफी नहीं मांगी तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा।