चहेतों को  टिकट  देने वाले कांग्रेस पार्टी नेता चुनाव के बाद होगें रोने पर मजबूर

0

पंचकूला से चुनाव लडने वाले चंद्रमोहन बिश्नोई होगें हरियाणा के सीएम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना 
| कांग्रेस पार्टी में जो नेता अखबारी बयानबाजी को देखकर तथा अपने चहेतों को टिकट दिलाकर प्रसन्न हो रहा है। ऐसे नेता ने कांग्रेस हाईकमान के सामने भले ही अपना वजूद कायम रखा लेकिन उन्हें अब विधान सभा चुनाव में मुंह की खानी पडेगी। ये कहना है कांग्रेस पार्टी के 45 वर्ष के लंबे अर्से से जुडे वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का। पार्टी के अटेली हलके के गांव राता कलां निवासी एवं वरिष्ठ नेता डाॅ एलसी जोशी ने कहा कि टिकट वितरण के समय इस नेता ने जिन प्रत्याशियों को टिकट के लिए तरसाया व रूलाया गया अब उनकी रोने की बारी आएगी। टिकट कटवाने वाला नेता विलाप करेगा ओर उनके आंसू पोंछने के लिए पानीपत से खरीदे गए तोलिये भी कम पड जाएगें। जैसे को तैसा वाली कहावत अब चरितार्थ होगी। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा पंचकूला से प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के मुख्यमंत्री होगें। डाॅ जोशी ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के साथ काम करने का अवसर मिला था। जब वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव थे उस समय वे अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के संयुक्त संयोजक थे ओर तारीक अनवर युवा ंिवग के अध्यक्ष थे।
मेडीकल में ग्रेजुएट तथा फार्मा कम्पनी संचालित करने वाले डाॅ एलसी जोशी ने 1981 में कांग्रेस पार्टी को ज्वाईन किया था। वे सबे पहले उन्हें महेंद्रगढ-रेवाडी से युवा विंग का जिला महासचिव बनाया गया था। 1983 में कांग्रेस का युवा जिला जिला प्रधान व 1985 में प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी दी गई थी। 29-30 दिसम्बर 1981 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व में बंगलौर में आयोजित नैशनल कन्वेशन में डेलीगेट के रूप में हिस्सा लिया था। उनकी दावेदारी का नजरअंदाज करना पार्टी को महंगा पड सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *