संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों से मिले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंश वत्स

0

समाचार गेट/ब्यूरो 
पलवल। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंश वत्स फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र पलवल जिले के सुल्तानपुर गांव में पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत मोहित गुर्जर द्वारा आयोजित बैठक में पहुंचे इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव जवाहर ठाकुर व फरीदाबाद कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष विशाल पांडे भी मुख्य रूप से मौजूद थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंश वत्स ने वहां के लोगों की समस्या सुनी एवं संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोडऩे का प्रयास किया। लोगों ने उन्हें बताया की सुल्तानपुर गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा मंत्रियों ने इसकी पूरी तरह से अनदेखी कर रखी है। यहां पर सडक़ों का बुरा हाल है और पशुपालकों को आवारा पशुओं की समस्याओं से झूझना पड़ रहा है। नील गाय का भी आंतक है जो फसलों को नुक्सान पहुंंचा रही है। उन्होनें बताया कि गांव से अस्पताल लगभग 10 किलोमीटर दूर पड़ता है जिस कारण वहां पहुंचने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को हाईकमान तक पहुचा दिया जाएगा और उसके निराकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *