कांग्रेस में लगातार बढ़ रही है जनमानस की आस्था : रमेश ठेकेदार
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी में आमजन मानस की आस्था बढ़ती जा रही है। उक्त विचार बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठेकेदार ने व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर शुक्रवार को एक महारत्ना कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व महाप्रबंधक बलबीर सिंह और नॉर्दन रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक एचसी पूनिया ने दिल्ली में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व व राज्यसभा सांसद चौ. दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी के मन की बात सुनती है तो वहीं भाजपा अपने मन की बात करती है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा किए तो वहीं भाजपा सभी क्षेत्रों का निजीकरण करते हुए उन्हें बेचने का काम कर रही है। जिसके चलते बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता रमेश ठेकेदार ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और कांग्रेस पार्टी ही जनता की उम्मीद के अनुरूप जनहितेषी विकास कार्य करेगी। आज हर वर्ग भाजपा की गलत नीतियों से दुखी है। वहीं युवाओं में भी भाजपा सरकार को लेकर गहरा रोष है क्योंकि भाजपा सरकार में रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं जिसके चलते महंगाई चरम पर है। उन्होंने यह कहा कि इस सरकार में आम जनमानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही। यही कारण है कि आने वाले समय में भाजपा का सफाया होगा और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ओपी पूनिया, जयबीर लांग्यान, मंजीत लांग्यान, विनोद भूषण दहिया, डॉ. मामराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।