कांग्रेसी नेताओं द्वारा गाँव मंडकोला में पार्टी कार्यालय पर हुई कार्यकर्ता बैठक
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | हथीन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं द्वारा गाँव मंडकोला में पार्टी कार्यालय पर एक कार्यकर्ता बैठक की गई और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत डागर ने कहा की भाजपा के दस साल के राज में जनता महंगाई और बेरोजगारी के चलते त्रस्त है लेकिन भाजपा को केवल जाति धर्म के नाम पर नफरत फ़ैलाने से ही फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा की जनता वोट की चोट से भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर करने को तैयार बैठी है।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेत्री सविता चौधरी व कांग्रेस नेता महिपाल बंधु भी मौजूद थे।
वीओ- हथीन से कांग्रेस बलजीत डागर ने कहा की विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह संगठित और तैयार है और निश्चित तौर पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की हथीन विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में भारी बहुमत मिला था आने वाले चुनावों में जनता उससे भी ज्यादा मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को यहां से जिताकर भेजेगी। आज भाजपा के राज में हर वर्ग दुखी है भाजपा की सरकार में बैठे नुमाइंदों को जनहित से कोइ लेना देना नही है वो केवल अपनी जेबों को भरने में लगे हुए हैं भाजपा के राज में हथीन पूरी तरह से विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है।