भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह के बढते चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेसियों के माथे पर चिंता की लकीरें

0

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की सीट पर संकट के बादल 
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | क्षेत्र में डो टू डोर चल रहे चुनाव प्रचार में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने गांव करमन में प्रचार किया। उन्होंने गांव में विभिन्न चौपालों और घरों पर पहुंचकर कमल के फूल पर बटन दाबने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह अपने सैंकडों समर्थकों के साथ दर्जनों ट्रैक्टर और गाडियों के काफिले के साथ गांव करमन पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। मतदान की तारीख निकट आते आते भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह के पक्ष में आम जनता का रुझान अब बढता ही जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह क्षेत्र के जिस गांव में भी जाते हैं, उसके बाद वहां की जनता पूरी तरह से देशहित में समर्थन करने का आश्वासन देती है। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह के बढते चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेसियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। पिछले सप्ताह तक कांग्रेस के पक्ष में जाने वाले कार्यकर्ताओं की भी वापसी होना शुरु हो गई है। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष के खेमें हलचल पैदा हो रही है। गांव करमन स्थित बीचल्ला वाली चौपाल पर मुख्य आयोजन किया गया, जहां गांव के सैंकडों मौजिज और बुजुर्ग लोगों ने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह को अपना समर्थ दिया और फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया। जिस पर हरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि गांव के मौजिज,बुजुर्ग,महिला पुरुष और युवाओं द्वारा जो मान सम्मान उन्हें दिया गया है, उसे वह कभी झुकने नहीं देंगे। यहां ग्रामीणों ने कहा कि उप राष्ट्रपति देश का मुख्य नागरिक होता है, लेकिन जगदीप धनकड के लिए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा टूटी खाट और झुका जाट किसी काम के नहीं होते हैं। उक्त  शब्दों का इस्तेमाल करना हमारे जाट समाज के लिए बडा घातक सिद्ध होगा। प्रदेश अध्यक्ष की इस टिप्पनी से जाट समाज के आत्म सम्मान को भारी ठेस पहुंची है। उनकी इस प्रकार की टिप्पनी करना हमारे समाज के लिए बडे शर्म की बात है। उन्होंने डबचिक कांड को लेकर कहा कि वह भी क्षेत्र की जनता से छुपा नहीं है। ग्रामीणों का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह बडे बुजुर्ग महिला पुरुषों के पैरों में दंडवत प्रणाम कर वोट मांग रहा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी बुजुर्गों के सामने झुकने को भी तैयार नहीं है। जब कोई प्रत्याशी वोट मांगते समय भी बुजुर्गों के सामने झुक नहीं सकता है तो उनका अभिमानी चेहरा अब जनता स्वयं ही देख रही है। अब क्षेत्र की जनता स्वयं ही हरेंद्र का चुनाव का प्रचार कर चुनाव लडने को उतर चुकी है। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पिता एवं पूर्व विधायक रामरतन ने हमेशा समाज के बीच बैठकर आपसी भाईचारे को बढाने का काम किया। हरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं तो आपका बेटा और भाई हूं। आपके द्वारा दिए गए सम्मान को कभी झुकने नहीं दुंगा। उन्होंने आने वाली 5 अक्तूबर को कलम के फूल का बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *