कांग्रेस नेता लुकमान रमीज़ ने जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर साधा निशाना

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनोरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल से लुकमान रमीज़ ने जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराने का एलान ऐसे समय में किया गया है ‘जब देश पहलगाम की घटना पर शोक मना रहा है।’ कांग्रेस ने कहा कि वह इस संकट में सरकार के साथ खड़ी है। हालांकि, इस दौरान पार्टी ने सरकार पर ‘निष्क्रियता’ का आरोप भी लगाया।
लुकमान रमीज ने कहा कि शुक्रवार, 2 अप्रैल को (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पहलगाम हमले और जातीय जनगणना के एलान पर प्रस्ताव पारित किए गए। जातीय जनगणना को लेकर पार्टी ने कहा कि यह एक व्यापक प्रक्रिया होनी चाहिए। जिसमें न केवल आंकड़े दर्ज हों, बल्कि सामाजिक-आर्थिक इंडिकेटर्स भी दर्ज हों।
कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि केंद्र को तेलंगाना के जाति सर्वे मॉडल को अपनाना चाहिए, जिसमें 56 सवाल थे। कांग्रेस ने कहा कि जातीय जनगणना के लिए समयसीमा तय होनी चाहिए। उन्होंने आरक्षण की 50% लिमिट को हटाने की अपनी मांग भी दोहराई।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने (सीडब्ल्यूसी) से कहा है कि पार्टी को मुद्दों पर छह महीने से ज्यादा टिके रहने की जरूरत है। जिससे सरकार को जाति जनगणना जैसी मांगों को स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़े।
….