‘माह-ए-रमजान’ में कांग्रेस नेता लुकमान रमीज ने दी बधाई

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना ‘रमजान’ चल रहा है। ‘रमजान’ के पवित्र महीने में कांग्रेस नेता एंव जोनल अध्यक्ष माइनॉरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोऑर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल लुकमान रमीज ने देशवासियों को ‘रमजान’ की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल में शांति लाए।” उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को रमजान की मुबारक देता हूं।
गौरतलब है कि रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमान पूरे विश्व में रोजा रखकर (उपवास) मनाते हैं। रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है। रमजान के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मुसलमान एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं।