मनरेगा के नाम व कानून में बदलाव के विरोध में नूंह में कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में मनरेगा के नाम परिवर्तन और कानून में किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। इसी कड़ी में गांधी पार्क नूंह में कांग्रेस विधायकों चौधरी आफताब अहमद और इंजीनियर मामन खान तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में एक दिन का सांकेतिक उपवास रखा गया।
उपवास में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा के स्वरूप और कानून में बदलाव कर गरीब मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना ने ग्रामीण मजदूरों को रोजगार और सम्मान दिया, लेकिन मौजूदा बदलावों से उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग की कि मनरेगा के मूल उद्देश्य से छेड़छाड़ बंद की जाए और मजदूरों के हितों की रक्षा की जाए। वही नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हम आगामी 45 दिनों में गांव गांव जाकर बदलाव के बारे में बताएंगे।
