पंजाबी समाज को विधानसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व दे कांग्रेस हाईकमान: तनेन्द्र टंडन

0

कांग्रेसी नेता ने पंजाबी समाज के लिए मांगी को दो विधानसभा और जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब विभिन्न बिरादरियों से ताल्लुक रखने वाले नेताओं ने चुनावी ताल ठोंकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पंजाबी नेता तनेन्द्र टंडन से कांग्रेस हाईकमान से फरीदाबाद की दो विधानसभाओं बडखल और एनआईटी में पंजाबी उम्मीदवार उतारने की मांग की है। प्रेस के नाम जारी बयान में तनेन्द्र टंडन ने कहा कि यह दोनों ही सीट पंजाबी बाहुल्य मतदाताओं की है इसलिए कांग्रेस पार्टी को इन दोनों सीटों पर पंजाबी समाज के उम्मीदवारों को उतारना चाहिए और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर भी किसी पंजाबी नेता की ही ताजपोशी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनावों में पंजाबी समाज ने कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन दिया था, अब पार्टी को भी पंजाबी समाज का मान-सम्मान करते हुए उन्हें टिकटों में पूरी वरीयता दी जानी चाहिए। टंडन ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में साढे तीन लाख पंजाबी मतदाता है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को विधानसभा में दो टिकटें पंजाबी समुदाय को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी को पंजाबी समाज की जरूरत पड़ी तब-तब पंजाबी समाज चट्टान की तरह पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डटा रहा और अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को पंजाबी बिरादरी का मान-सम्मान रखते हुए उन्हें टिकटों में उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को चेताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने पंजाबी समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया तो उसका खमियाजा उन्हें विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *