रेवासन में लगा कांग्रेस को तगड़ा झटका सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का थामा दामन
रेवासन,सलंबा,भपावाली, आलदुका,टाई,नूंह शहर में इनेलो,कांग्रेस पार्टी के सेकडो कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी में जताई आस्था
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा के गांव रेवासन,सलंबा,भपावाली, आलदुका,टाई,नूंह सहित दर्जन भर गांवो में भाजपा उम्मीदवार कंवर संजय सिंह को भारी जन समर्थन मिला है। जन समर्थन के दौरान सेकडो कार्यकर्ताओं ने इनेलो,कांग्रेस छोड़ भाजपा पार्टी में आस्था जताई है। रेवासान गांव में कंवर संजय सिंह का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान रेवासन गांव के साहून,इदरीश,ईशा,अकबर, फजरु, शहरून,फारूख,हसन,रहीश,साहिद,तारीफ,आमिर, सहित सेकडो लोगो ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा प्रत्यासी कुंवर संजय सिंह को अपना समर्थन दिया। रेवासन गांव में महिलाओ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी कुंवर संजय सिंह का दिन प्रतिदिन जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा प्रत्यासी कुंवर संजय सिंह ने कहा की विधानसभा की युवा पीढ़ी और बुजुर्गो में इतना जोश व उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है। शनिवार को कुंवर संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत रेवासन,सलंबा,भोपावाली,आलादोका,टाई,नूंह सहित करीब दर्जन भर गांवो में जनसमर्थन कार्यक्रम रहा। इस दौरान गांव के लोगो ने कंवर संजय सिंह का भव्य स्वागत किया और भरपूर समर्थन का भरोसा दिया।कंवर संजय सिंह को विधानसभा के लोगो का अपार जन समर्थन मिलने के साथ ग्रामीण काफिले के साथ गाजे बाजे के साथ समर्थन समारोह तक लेकर पहुंच रहे हैं। कंवर संजय सिंह ने ग्राम वासियों के द्वारा किए गए इस शानदार स्वागत व अपने प्रति लगाव और प्यार व जनसमर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हर जगह लोगों का इतना प्यार व समर्थन मिल रहा है कि हर कार्यक्रम में देरी से पहुंच रहे हैं फिर भी लोग बेसब्री से स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं। वही लोगों के जोश ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा की प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हरियाणा प्रदेश फिर नॉन स्टॉप विकास की राह पर चलेगा। उन्होंने कहा की केवल ये जोश जज़्बा हमें आगामी पांच अक्तूबर तक बरकरार रखना है।
इस मौके पर नूह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल,इदरीश रेवासन,साहून रेवासन, नदीम सलम्बा,वीरपाल कालियाका,रमेश मानुवास, रामचंद्र, जाकिर भपावली, तौफिक,बीर पहलवान आल्दूका,गोपाल सिंह, दीवान सिंह,अलीमोहम्मद टाई, मोसीम टाई, समय चंद पार्षद नूह कमल गोयल चेयरमैन, बॉबी नूह सुरेंद्र प्रताप आर्य पूर्व जिला अध्यक्ष नूह,अजीत आलदूका,सतेंद्र देशवाल, बलजीत सहित गावों की सरदारी व गणमान्य लोग मौजूद रहें।