बडकली चौक पर आयोजित बुचड़खाना विरोध मुहिम में साथ आए कांग्रेस जिला अध्यक्ष एंव पुर्व विधायक शहीदा खांन।

-बुखाराका बदरपुर मौड पर 1 अक्तूबर को आयोजित पंचायत में शामिल हो मेवात वासी। अब्दुल वहाब
-मेवात में बुचड़खानों से दुषित हो रही
-जलवायु को बचाने के लिए मेवात वासी आगे आएं साबिर कासमी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुचडखाना संघर्ष समिति के प्रतिनिधि एवं समाजी रहनूमा मौलाना साबिर कासमी एंव मास्टर अब्दुल वहाब ने आगामी एक नवम्बर को बुखाराका बदरपुर मोड़ पर आयोजित होने वाली पचांयत के संदर्भ में आज बडकली चौक मेव कैम्पस बंगला पर प्रेस कांफ्रेंस की
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुर्व विधायक शहीदा खांन समेत मेवात के अन्य समाज सेवियों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शिरकत की इस अवसर पर नूंह से पुर्व वरिष्ठ पत्रकार एव समाजी कार्यकर्ता आसिफ अली चंदेनी भी बडकली स्तिथ मेव केम्पस प्रेस कांफ्रेंस में पहूंचे
इस अवसर पर पुर्व विधायक एंव मौजूदा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शहीदा खांन ने बुचडखाना संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की हौसला अफजाई करते हुए बुचड़खाना मुहिम से जुड़े हुए लोगों की सराहना की और बुचड़खाना बंद करो मुहिम को समर्थन और विरोध करने की बात कही।।
उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार आते ही मेवात में चल रहे बै लगाम बुचड़खानों को मुकम्मल तौर पर बंद कराएगें और मेवात क्षेत्र को बुचड़खानों से निजात दिलाएंगे और बुचड़खानों से मेवात में उत्पन्न दुषित पर्यावरण एंव जल और वायू को बचाने का कार्य करेंगे
वहीं मास्टर अब्दुल वहाब एंव मौलाना साबिर कासमी ने सयुंक्त रूप से बयान जारी करते हुए 1 नवम्बर को बदरपूर एवं बुखाराका मोड़ पर होने वाली बुचड़खाना पंचायत के हवाले से सभी मेवात वासियों को पंचायत में शिरकत का अहवान किया। मौलाना साबिर कासमी ने कहा की हम बुचड़खाना मुहिम को मज़बूती से लेकर चल रहे हैं और मुहिम को जनता और क्षेत्र के हित में उस समय तक बुचड़खानों का विरोध करेंगे और आवाज बुलंद करते रहेंगे जब तक सभी बुचड़खाने बंद ना हो जाएं
आसिफ अली चंदेनी ने कहा यह मुहिम पूरे मेवात के हित में है इस लिए पूरे मेवात को उठ खड़े होनी की जरूरत है
इस अवसर पर पुर्व विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहीदा खांन आसिफ अली चंदेनी मौलाना साबिर कासमी मासट अब्दुल वहाब हाजी सिराज हारून जिला पार्षद ऊमरा। हाजी अब्बास। अख्तर सरपंच अजहरूद्दीन शिकार पूर भी मौजूद रहे।City24news/अनिल मोहनिया