सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की होगी जीत दर्ज: लुकमान रमीज

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनॉरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोऑर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल से लुकमान रमीज ने कहा कि आने वाली 12 तारीख को नगर निकाय चुनाव व मेयर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सभी सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और उम्मीदवार इस बार भाजपा सरकार की ट्रिपल इंजन बनने वाली सरकार को झूठा साबित कर दिखाएंगे। जनता भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है उनकी कार्य नीतियों को देखकर जनता ने इस बार उन्हें नकारा है, इस बार जनता उनकी बात का जवाब अपनी वोटों से दे चुकी है, जिसका रिजल्ट 12 तारीख को आना बाकी है। लुकमान रमीज ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता को झूठे दिलासे दिए जा रहे हैं कार्य के नाम पर उनको ठगा जा रहा है, यह सरकार झूठे वादों की सरकार है आम जन अब इनके अत्याचारों से परेशान होकर कांग्रेस सरकार के प्रत्याशियों को मौका देकर साबित कर देगी इस बार जनता को कांग्रेस की सरकार की जरूरत है।