भाजपा प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की नींद हराम हुई
अपार जनसमर्थन से हरेंद्र सिंह रामरतन प्रचंड जीत, की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह रामरतन ने आज अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सर्वप्रथम कारगिल शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने काफिले को आगे बढ़ाया। ट्रैक्टर पर सवार होकर हरेंद्र का काफिला जब गढ़ी पट्टी गांव पहुंचा तो
देखते ही देखते यह भीड़ भारी जनसमूह में उमड़ता चला गया। ट्रैक्टर के काफिले का सेम ट्रैक्टर चलाकर हरेंद्र सिंह राम रतन ने नेतृत्व किया गढ़ी पट्टी गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बड़ी चौपाल पर हरेंद्र सिंह राम रतन का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।
हरेंद्र सिंह रामरतन ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग टिकट मिलने पर कहा करते थे कि 11 बजे तक हरेंद्र का बस्ता बंद कर देंगे आज जनता का अपार प्यार और जनसमर्थन देखते हुए उन्हें अपनी साख बचानी भारी पड़ रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को अपनी सीट पर बुरी तरह हार कर जा रहे हैं। जनता का मिल रहा प्रचंड जनसमर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान की नींद उड़ गई है वह उन्हीं लोगों के साथ खड़े हो गए हैं जिन लोगों पर कल तक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया करते थे। इससे साफ जाहिर होता है कि वह पूरी तरह से बौखलाहट से गुजर रहे हैं।
इसी क्रम में आज जाट बाहुल्य गांवों में हरेंद्र सिंह का
बेशुमार स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंचारी गांव में 91 स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह रामरतन का फूल मालाओं और पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। बंचारी गांव में प्रेम पट्टी, पछा पट्टी और चौथईया पट्टी में लोगों ने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह रामरतन और कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। चौथईया पट्टी में पंडित लखमी हवेली, सीताराम सरपंच, पंडित दीनदयाल, पंडित परशुराम, हरिजन चौपाल, भूपराम सरपंच विष्णु पंडित, लज्जाराम, ब्रह्म मास्टर, चरण सिंह वेदपाल रतना, प्रेम पट्टी में सुनील तेजपाल योगेंद्र डीपी केशव डीपी, जग्गा मेंबर, अशोक सरपंच योगेंद्र, आदि अनेक ग्रामीणों ने अपने निवास पर हरेंद्र सिंह रामरतन का स्वागत किया।