स्टेट कैरिज बस में कंडक्टर नहीं मानते लोकतंत्र सेनानी का पास, नागरिक परेशान

Oplus_131072
-कनीना से रेवाडी जाते समय बस परिचालक ने जबरन की किराया वसूली
-परिवहन मंत्री व सीएम को भेजी शिकायत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा के विभिन्न सडक मार्गों पर सरपट दौड़ने वाली स्टेट कैरिज बसों के कंडक्टर हरियाणा सरकार द्वारा जारी पास को नहीं मान रहे। जिससे पास धारक व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ऐसे अनेकों मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं। कभी विद्यार्थियों से किराया वसूली तो कभी लोकतंत्र सेनानी जैसे व्यक्तियों से किराया वसूली की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसा ही वाकया कनीना मंडी निवासी लोकतंत्र सेनानी हरिराम मित्तल की वीरांगना ललिता देवी के साथ घटित हुआ है। हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें शुभ्र ज्योत्सना कार्ड जारी कर राज्य परिवहन व स्टेट कैरिज बसों में एक सहायक सहित दो जनों को फ्री यात्रा की सुविधा जारी की गई है। जिसके मुताबिक लोकतंत्र सेनानी की वीरांगना ललिता देवी शनिवार को दोपहर करीब दो बजे कनीना से रेवाडी जाने के लिए स्टेट कैरिज बस में सवार हुई। जहां बस परिचालक ने उनके बस पास को दरकिनार कर दिया और दबंगई दिखाते हुए किराया वसूली की। ललिता देवी ने बताया कि बसपास को नजरअंदाज करने वाले परिचालक की शिकायत आरटीओ कार्यालय नारनौल, जीएम नारनौल, रेवाडी सहित प्रदेश के परिवहन मंत्री व सीएम को की गई है।

कनीना-हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया शुभ्र ज्योत्सना कार्ड।
कनीना-ललिता देवी को हरियाणा सरकार की ओर से जारी किया गया शुभ्र ज्योत्सना कार्ड।